ग्राम कारोडा बस स्टैण्ड के पास शार्ट शर्किट से लगी आग, ग्रामीणो ने आपसी सहयोग से पाया काबू

Apr 19, 2021 - 21:28
 0
ग्राम कारोडा बस स्टैण्ड के पास शार्ट शर्किट से लगी आग,  ग्रामीणो ने आपसी सहयोग से पाया काबू

बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर ग्राम कारोडा के समीप साबी नदी तट पर स्थित शराब फैक्ट्री में विधुत आपूर्ति के लिए जा रही विधुत हाइटेंशन लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हो जाने के कारण निकली चिंगारी से ग्राम कारोडा बस स्टैण्ड के समीप सड़क किनारे उगे घास - फूस और ईंधन में लग गए गई। वहीं दोपहर को हवा के तेज आवेग से आग की चिंगारी सड़क के दुसरे किनारे जा पहुंची। जिसमें अनेक किसानों के ईंधन,ए़ंव कड़बी जलकर खाक हो गया। आग की लपटो ए़ंव धुएं को देखकर समीप के लोगों ने बहरोड़ फायर ब्रिगेड को आग लगने की सुचना दी। जिस पर फायर ब्रिगेड स्टेशन पर फोन पर बात कर रहे कर्मचारी ने कहा कि तुम्हारा रोजाना का काम है। जिसके कारण आग बुझा रहे लोगों में रोष व्याप्त दिखा। बाद में ग्राम के हरिपाल,गोलू, टिंकु,सुरज, शुशन,आशीष, तेजपाल, हिम्मत, सचिन, निशु, विजय, सहित अन्य लोगों ने समीप के घर से बाल्टीयो में पानी लाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में कोटपुतली से आई फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग बुझाने में सहायता की। वहीं आग लगने की सुचना पर पहुंचे पुलिस की सिग्मा टीम के मोहन सिंह, चंद्रभान सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................