बर्डोद में कोराना गाइडलाइन का उल्लंघन, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) प्रदेश में वीकेंड लाकडाऊन के बाद केंद्र सरकार द्वारा देर रात्रि को जारी जन अनुशासन पखवाड़ा के नाम से नई गाइडलाइन जारी होने के बाद सुबह सरकार द्वारा फल- सब्जी, मैडीकल, डेयरी, किराना स्टोर की दुकानों में छुट के होने ए़ंव अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद के आदेशों के बाद कस्बा क्षेत्र में सभी दुकाने रोजाना की तरह खुली।
जिसमें खुलेआम कोराना गाइड लाइन के नियमों का उल्लघंन होना देखा गया। वहीं दोपहर को कस्बे के जागरूक लोगों द्वारा बहरोड़ प्रशासन को कोराना गाइड लाइन के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर उपखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन,ए़ंव क्यूआरटी टीम के साथ कस्बा क्षेत्र के बस स्टैण्ड,मैन बाजार, चांदनी चौक,रेवाड़ी मोड़ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। साथ ही सरकार की गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले लोगों को सबक भी सिखाया। प्रशासनिक अधिकारियों की अचानक आने की सुचना से गाइडलाइन का उल्लघंन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। दुकानदार शटर नीचे कर इधर उधर भागते नजर आए।
वहीं प्रशासन ने अलाउंसमैंट कर आमजन ए़ंव दुकानदारों को कोराना गाइड लाइन की पालना करने की अपील करते हुए उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने,ए़ंव 72 घंटों के लिए दुकान सीज करने की बात कही। इस दौरान बहरोड़ एसीएम रविकांत सिंह, बहरोड़ तहसीलदार विक्रम सिंह, विकास अधिकारी केवल कृष्ण मांड्या, बहरोड थाना प्रभारी विनोद सांखला,सब इंस्पेक्टर राजकुमार, एएसआई हितेंद्र कुमार, सहित क्यूआरटी टीम के जवान मौजूद रहे।