जयपुर नेशनल हाइवे पर बनेगा भव्य खाटूश्याम बाबा का मन्दिर, हलैना में भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) श्री खाटूश्याम बाबा सखा मण्डल एवं श्री श्याम प्यारे भक्त मण्डल तथा श्रीश्याम सेवकों की ओर से जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित आगरा-दौसा के मध्य भरतपुर जिले के कस्वा हलैना श्री वीर हनुमान छत्तरी वाला आश्रम पर भव्य खाटूश्याम बाबा का मन्दिर बनेगा,जिसका अयोध्या के सन्त अवधबिहारी महाराज के सानिध्यं में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। उक्त मन्दिर निर्माण स्थानीय एवं राज्य के अनेक जिला सहित मध्यप्रदेश,आन्ध्रप्रदेश,उत्तरप्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल,हरियाणा आदि प्रान्त के श्री खाटूश्याम बाबा के प्रेमियों का सहयोग होगा,जिसका शुभारम्भ झांसी व हलैना के श्याम बाबा के भक्त तथा सन्त समाज ने किया। श्याम बाबा के भक्त हलैना निवासी ओमप्रकाश गुप्ता एवं जीवद निवासी सोहनसिंह ने बताया कि राजस्थान के पूर्वीद्वार के जिले भरतपुर में श्री खाटूश्याम बाबा की पदयात्रा के रात्रि ठहराव व्यवस्था को लेकर भरतपुर से महवा के मध्य कोई स्थाई सुविधा नही थी और बाबा का मन्दिर भी नही था,जिसको मददेनजर रख श्रीश्याम बाबा के भक्तों ने जयपुर नेशनल हाइवे पर भव्य मन्दिर का निर्माण कराने का निर्णय लिया,मन्दिर निर्माण को सन्त अवधबिहारी महाराज ने श्री वीर हनुमान मन्दिर पर भूमि उपलब्ध करा दी। जहां सन्त एवं श्रीश्याम बाबा के भक्तों ने भूमि पूजन कर मन्दिर निर्माण का शिलान्यास किया। अब मन्दिर का निर्माण जारी है। मन्दिर निर्माण हन्तरा के विजयपालसिंह,द्वारिकाप्रसाद जिन्दल,पूरनमल जिन्दल,सुदेश सरसैना,सोनू कुमार,रामकुमार पण्डित,डिम्पल कुमार, सुरेन्द्र कुमार सैनी,राजदेव शाडिल्य आदि सहित कस्वा हलैना, पाली,जीवद, हन्तरा, अरोदा, सरसैना, भूतोली, वाराखुर्द, गोविन्दपुरा,बेबर,नसवारां आदि गांव के लोगों ने मन्दिर निर्माण सहयोग दिया और मध्यप्रदेश,आन्ध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा आदि प्रान्त में संचालित श्रीश्याम सखा मण्डल के भी सहयोग प्रदान की घोषणा की।