निजी नल कनैक्शन के लिऐ खोद दिया सडक में गडडा -आमजन को बना मुसीबत
बयाना/भरतपुर / राजीव झालानी।
बयाना,25 दिसम्बर। कस्बे के बीचो बीच होकर निकल रहे स्टेट हाईवे के मीराना तिराहे के पास जलदाय विभाग की ओर से एक निजी नल कनैक्शन को बन्द करने के लिऐ आरएसआरडीसी की ओर से बनाऐ गऐ स्टेटहाईवे की सडक को खोद डाला। सडक पर बना यह लम्बा चैडा गडडा अब लोगो के लिऐ मुसीबत का सबब बनकर रह गया है। कस्बे के नागरिको का कहना है कि अगर उन्हें जलदाय विभाग से नल कनैक्शन लेना होता है तो उन्हे विभिन्न नियमो कायदो की पालना के साथ ही सडक काटने की परमीशन भी लेना भी जरूरी होता है। किन्तु स्टेट हाईवे के प्रमुख तिराहे पर बिना किसी परमीशन के जलदाय विभाग की ओर से लम्बा चैडा गडडा बुल्डोजर की मदद से खोद डाला गया है। जलदाय विभाग के कनि0 अभियन्ता प्रीतमसिहं की माने तो इस जगह पर मीराना तिराहा निवासी एक जने का नल कनैक्शन काफी समय से लीकेज कर रहा था। जिससे मीराना तिराहे पर जलभराव व कीचड बना रहता था। इसे ठीक कराने के लिऐ कनैक्शन धारक से कई बार कहा गया। किन्तु उसने ठीक नही कराया। प्रशासन के निर्देश पर विभाग ने कार्रवाही कर बुल्डोजर से सडक को खुदवाकर कनैक्शन काटनें की कार्रवाही की गई है। उन्होने यह भी बताया कि नियम के अनुसार इसका खर्चा दोषी उपभोक्ता से वसूला जाता है। जिसकी कार्रवाही की जाऐगी।