गांव बड़बरा में हुई फायरिंग का मुलजिम श्यामवीर उर्फ भूरा गुर्जर गिरफ्तार
घटना में काम में लिया गया हथियार राइफल (पचफेड़ा) बरामद
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ क्षेत्र के गांव बड़बरा में सैनिक के सम्मान में निकल रहे जुलूस में हुई फायरिंग एक बालक की मृत्यु और दो बालक घायल होने के मामले में गोविंदगढ़ थाना पुलिस को पुलिस महानिरीक्षक रेंज जयपुर एवं तेजस्विनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक अलवर ने प्रकरण की घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए प्रकरण में शीघ्र अनुसंधान कर वांछित मुलजिम को गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए थे
जिस पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण में गठित टीम के द्वारा घटना की असलियत के बारे में ग्राम वासियों से पूछताछ वह प्रकरण में साइक्लोन सेल वह अन्य तकनीकी मदद लेकर असलियत के बारे में जानकारी एकत्रित की गईन प्रकरण में अति शीघ्र अनुसंधान व साक्ष्य एकत्रित कर घटना के 48 घंटे बाद ही गठित टीम द्वारा घटना के मुख्य आरोपी श्यामवीर उर्फ भूरा पुत्र हेतराम जाति गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी बड़बरा को दस्तयाब कर लिया श्यामवीर से पूछताछ पर घटना में काम लिया गया हथियार राइफल 315 खाली कारतूस सहित बरामद किया गया
गठित टीम में
रामनिवास मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना रामगढ़, चंद्रशेखर शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी गोविंदगढ़, शिवराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना उद्योग नगर अलवर , मोहन सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नौगांवा , सचिन शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बड़ौदामेव, कासम सहायक उपनिरीक्षक डीएसटी उद्योग नगर अलवर, श्यामलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना गोविंदगढ़ , राजेंद्र शर्मा उप निरीक्षक क्यूआरटी टीम, मुकेश चंद 02 पुलिस थाना गोविंदगढ़, कुंवर सिंह एचसी 471 थाना गोविंदगढ़, अजीत सिंह कानि., विनोद कुमार कानि., हरिओम कानि डीएसटी टीम उद्योग नगर शामिल रहे