सीवरेज के गड्ढे में बजरी से भरा ट्रैक्टर पलटा, टला बड़ा हादसा

Aug 22, 2021 - 04:17
 0
सीवरेज के गड्ढे में बजरी से भरा ट्रैक्टर पलटा, टला बड़ा हादसा

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के ईदगाह रोड़ पर जाम पुरानी सीवरेज लाइन के कारण सड़क पर बहते गंदे पानी से स्थानीय निवासियों सहित आमजन को काफी परेशान हो रही थी। जनता की मांग पर नगर परिषद सभापति समरीन भाटी व उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने एक माह पूर्व ईदगाह रोड़ पर नई सड़क बनाने व पुरानी सीवरेज लाइन को ठीक करने का कार्य शुरू करवाया। जिसके तहत मार्ग की पूरी सड़क तोड़कर सीवरेज को ठीक करने काम चल रहा हैं। 
पुरानी सीवरेज लाइन पूरी तरह जाम होने और लेवल सही नहीं होने के कारण पुराने पाइप को निकालकर नए पाइप लगाकर चेम्बर बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए मार्ग के बीचों बीच पाइप बिछाने के लिए बड़ा गड्डा खोदा हुआ हैं। शनिवार दोपहर 1 बजे चेम्बर बनाने के लिए ठेकेदार का एक ट्रैक्टर बजरी लेकर आया और चेम्बर बनाने की जगह जा रहा था। इस दौरान गड्डे की मिट्टी ढहने से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गड्ढे में गिरकर पलट गए। गनीमत रही कि ड्राइवर ट्रैक्टर से कूदकर दूर हो गया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। 
जिसके बाद ठेकेदार ने अपनी जेसीबी मशीन द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने की कोशिश की। परंतु एक घंटे मशक्कत करने के बाद भी ट्रैक्टर को निकाला नहीं जा सका। जिसके बाद ठेकेदार ने मौके पर मोबाईल क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकलवाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................