मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर मकराना में बैठक हुई आयोजित
नागौर जिले के मकराना नगर परिषद सभागार में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना को लेकर उपखण्ड़ अधिकारी सय्यद शीराज अली जैदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन नगर परिषद सभागार में किया गया। बैठक में उपखण्ड़ अधिकारी ने नगर परिषद क्षैत्र के प्रत्येक वार्ड में इस योजना से अभी तक जो व्यक्ति जुड़े हुए नही है उनको इस योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु वार्ड पार्षदों को जिम्मेदारी दी। तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने प्रत्येक वार्ड में इस योजना से जुड़े एवं कितने व्यक्ति अभी वार्ड में इस योजना से जुड़ने से वंचित है कि सूची भी पेश की। कांग्रेस नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने वार्ड पार्षदों से कहा कि वे इस योजना से वंचित लोगों को योजना से जुड़वाये जाने हेतु व्यक्तिगत रूप से रूचि ले एवं प्रत्येक घर के व्यक्ति को योजना से जोड़े ताकि आने वाले समय में यदि कोई व्यक्ति को इस बीमा योजना के तहत निःशुल्क उपचार मिलता है तो वह हमेशा अपने वार्ड पार्षद की तारीफ करें। इसके साथ ही उपखण्ड़ अधिकारी व तहसीलदार ने सभी वार्ड पार्षदों को मेडिकल सर्वे में अपना सहयोग किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
मकराना सीएचसी के ब्लाॅक प्रोग्रामर आरिफ मंसूरी ने कोविड 19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बच्चो की सुरक्षा हेतु लाडेसर अभियान के बारे में भी जानकारी दी। बैठक के अंत में पार्षद नवरत्नमल सिगोदिया के निवेदन पर गत एक माह में मकराना में कोविड़ व अन्य कारणों से हुई मौतों पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस बैठक में कई पार्षदों ने अपने वार्ड में सफाई, पेयजल, सड़क, नाली, जलभराव सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस बैठक में उपखण्ड़ अधिकारी सैयद शीराज अली जैदी, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सहायक अभियन्ता अनिल सैनी, कार्यालय सहायक असफाक अहमद, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़, पार्षद शक्ति सिंह चौहान, मोहम्मद आदिल चौहान, सिराज सिद्विकी, इफतेखारूदीन, मेहन्दी हसन, नवरतनमल सिगोंदिया, महेश कुमार, फारूख अहमद, शाहनवाज गहलोत, अब्दुल अजीज, इस्लामुदीन राठौड़, मो इकबाल, मो खालिक, अब्दुल कयूम, चुन्नीलाल सांखला, रब्बान अहमद मनोनित पार्षद मोहम्मद असलम, पार्षद प्रतिनिधि मंसुर अख्तर, आबिद अली, फूलचन्द परेवा, अब्दुल मनान सहित अनेक पार्षदगण मौजूद थे।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद