पचलंगी में आत्मा योजनाअंतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन, रबी की फसलों के बारे में दी जानकारी
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शुक्रवार को आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय रबी पूर्व गोष्ठी का आयोजन पचलंगी सरपंच चंदा पालीवाल की अध्यक्षता में किया गया l जिसमें उपनिदेशक (आत्मा) रामकरण सैनी ने कृषक पुरस्कार, कृषक भ्रमण व रवि की फसलों में उन्नत किस्मों व रोग कीट नियंत्रण की जानकारियां दी l
इस दौरान शीशराम जाखड़ सहायक निदेशक उद्यान ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी l विभिन्न योजनाओं यथा फ़्लैश ट्रिप पर अनुदान सौर ऊर्जा प्याज भंडारण बगीचे पर अनुदान इत्यादि की जानकारी भी दी गई l इस मौके पर कृषक गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार, मोनी लाल सैनी, तथा कृषि पर्यवेक्षक पूर्ण प्रकाश यादव ,पहलाद जांगिड़ ,तथा वर्षा चौधरी उपस्थित रहे l इस दौरान समाजसेवी मदन लाल ,गिरधारी लाल बड़सरा ,युवा नेता रोहिताश सैनी, सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल ने किसानों की मांग को देखते हुए विशेष प्रदर्शनी लगाने की मांग की l