पूंछरी का लौठा में लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने वापर्दा किया गिरफ्तार
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग की सदर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश कुमार पाठक के नेतृत्व मे करीब 11 माह पहले गिर्राज जी की सप्तकोशीय परिक्रमा मार्ग में राजस्थान सीमा में स्थित पूछरी के लोठा में एक परिक्रमार्थी से मारपीट कर नगदी और मोबाइल लूटने के आरोप में लुटेरे गिरोह के 3 सदस्यों को वापर्दा गिरफ्तार किया है ।
थाना प्रभारी पाठक के अनुसार गांव आन्योर थाना गोवर्धन निवासी रामबाबू कोशिक ने ड़ीग थाने में दर्ज अपनी रिपोर्ट बताया था कि वह 13 नबम्बर 2020 को अपने गांव आन्हौर से गिर्राज महाराज की परिक्रमा देने सुबह करीब साढे 3 बजे गया था।राजस्थान सीमा में पूँछरी सीमा में अन्दर परिक्रमा मार्ग पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट व लूटपाट की गई है और उसकी जेब से 7750 रूपये व मोबाईल सैमसंग जे सिक्स प्लस जिसमें दो सिम थी जिनके नम्बर 9760162866 और 9412864015 है। और मोबाईल का ईएमईआई नम्बर 352682107238189 है। इसके अलावा एक टार्च को भी छीन कर ले गये। उसके साथ दो-ढाई फुट की सरिया से मारपीट की जिससे उसके पैर, घुटने एवं हाथ में चोट आई हैं।
थाना प्रभारी पाठक ने बताया है कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर इस मामले के आरोपी विक्रम पुत्र रघवीर उर्फ रघ्घो जाति पुजारी उम्र 22 साल निवासी नरी थाना छाता जिला मथुरा यू0पी0 ,राजवीर पुत्र भागमल जाति प्रजापत उम्र 43 साल निवासी ईशापुर कटारा थाना नदबई जिला भरतपुर तथा राजन उर्फ अंगद पुत्र अशोक जाति वाल्मिक उम्र 23 साल निवासी गढसोली थाना बल्देव जिला मथुरा को वापर्दा गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार गिरफतारशुदा बदमाशो से पूछताछ के बाद और भी वारदातें खुलने की संभावना है।