गांव के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही- दौलत सिंह सैन
रा.उ.प्रा.वि. माजरी भाँडा में वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह हुआ अयोजित
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरण सिंह) गांव के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है केवल मेहनत करने की आवश्यकता होती है। विद्यार्थी अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करते हुए शिक्षण कार्य करें। पीईईओ दौलत सिंह सैन मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजरी भाँडा में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओ शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थें। कार्यक्रम समारोह के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र जाट राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ब्लॉक अध्यक्ष मुण्डावर,सरपंच प्रतिनिधि जलेसिंह ने विद्यालय परिसर में टाइल लगाने की घोषणा की। अतिथियों का प्रधानाचार्य घनश्याम शर्मा ने आभार व्यक्त किया और साफा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर रविन्द्र सिंह कोक, कारण सिंह, सन्तोष घनश्याम शर्मा, बादामी मैडम, स्वदेश पाल, रीना मैडम करणसिंह बोहरा, शिवधान शास्त्री, देशराम चौधरी एवम ग्रामीण रहे मौजूद।।