कोरोना वैक्सीनेशन केतीसरे चरण में साठ वर्ष से अधिक के लोगों का हो रहा है निशुल्क वैक्सीनेशन
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) देश में तीसरे चरण में फैल रही कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रथम चरण में कोरोनावारियरस के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के एवं कैंसर जैसी 20 बीमारियों से ग्रसित 60 साल से कम आयु के लोगों को भी निशुल्क कोरोनावायरस से बचाव के टीके लगाएं जा रहे हैं जिसके अंतर्गत कल सोमवार को अलावड़ा पीएचसी पर 60 साल से अधिक आयु के 20 लोगों को टीके लगाए गए और रामगढ़ में 55 लोगों को टीके लगाए गए आज दूसरे दिन रामगढ़ सीएचसी पर समाचार लिखे जाने तक 15 लोगों को टीके लगाए चुके हैं। रामगढ़ सीएचसी के मेडिकल प्रभारी डॉ निशांत शर्मा ने बताया कि सोमवार और आज मंगलवार को अभी तक 60 लोगों को निशुल्क टीके लगाए गए हैं और जिनको कल टीके लगाए गए थे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है।