थानागाजी पुलिस की कार्यवाही गांजा तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी पुलिस ने आज पुलिस थाने के सामने की जा रही नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को मादक पदार्थ ले जाते गिरफ्तार किया। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सायंकाल तीन बजे पुलिस थाने के सामने सीओ बलराम मीणा के सानिध्य में वाहनों की जांच व कोविड 19 के तहत सघन जांच चल रही थी। जिसमे अलवर की ओर से आ रही मारुती कार इर्टिगा RJ- 40 UA 1234 आती दिखाई दी। पुलिस के द्वारा गाड़ी रोकने के इशारा करने पर गाड़ी चाक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया। इस पर सीओ बलराम की टीम ने ततपरता दिखाते हुए गाड़ी को रोक। जिसमे बैठे दो युवकों से तलाशी 17 किलो 800 ग्राम गांजा मिला। जो नारायणपुर लेकर जा रहे थे। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर गांजा व गाड़ी जप्त कर ली हैं। गिरफ्तार आरोपी रमेश मीणा पुत्र मन्ना राम निवासी कानूगो वाली ढाणी नारायणपुर, व लहरी यादव पुत्र सुंडा राम मोती की ढाणी नारायणपुर को गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर सीओ बलराम मीणा, सीआई धीरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, धर्म सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामचरण सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। थानाधिकारी धीरेन्द्र ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गांजा व गाड़ी जप्त कर ली गयी हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं ।