पेट्रोल पंप की योजना बनाते हुए तीन आरोपी देशी कट्टे सहित गिरफ्तार, दो आरोपी गाड़ी लेकर फरार
मुंडावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मुंडावर थाना पुलिस टीम ने इलाके के गांधीनगर (श्योपुर चौराहे के पास) स्थित पैट्रोल पम्प में लूट की योजना बनाते पांच आरोपियों में से तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया, वहीं दो आरोपी कमांडर जीप लेकर मौके से फरार हो गए।
थानाप्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात गस्त के दौरान पुलिस टीम को गाॅधीनगर शराब ठेके की दीवार के पीछे की तरफ खेत मे एक कमाण्डर गाडी में पांच व्यक्ति सामने खेत मे बैठे हुये दिखायी दिये, जो आपस मे वार्तालाप कर रहे थे, जिनकी बातचीत को सुना तो उक्त पांचो व्यक्ति गाॅधीनगर शराब ठेके पास स्थित पट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाते सुनाई दिए, जिस पर पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए दबिश दी, जिस पर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर कमाण्डर गाडी लेकर फरार हो गये। तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शेरसिह पुत्र गणपत अहीर उम्र 32 साल निवासी शाहपुर (बानसूर), दूसरे ने अपना नाम सतीष पुत्र चेतराम धानक उम्र 28 साल निवासी शाहपुर (बानसूर) तथा तीसरे ने अपना नाम विक्रम पुत्र चिम्मनलाल अहीर उम्र 24 साल निवासी शाहपुर (बानसूर) होना बताया। आरोपी शेरसिह की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेन्ट की दाहिनी ओर से एक देशी कटटा 315 बोर लोडेड मिला, आरोपी सतीश की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेन्ट की दाहिनी ओर से एक एयर गन तथा आरोपी विक्रम की तलाशी मे एक लोहे की राॅड मिली, मौके से फरार हुये उनके साथियों का नाम पता पूछा तो एक का नाम लक्की उर्फ लोकेश अहीर निवासी माजरा अहीर (बानसूर), दूसरे का नाम कुलदीप उर्फ केडी राजपूत निवासी साथॅलपुर (बानसूर) होना बताया, तथा कमाण्डर गाडी आरोपी विक्रम पुत्र चिम्मनलाल जाति अहीर निवासी शाहपुर थाना बानसूर ने खरीदशुदा होना बताया। शेरसिह, सतीश एवं फरार शक्स लक्की उर्फ लोकेश, कुलदीप उर्फ केडी एवं विक्रम को धारा 399, 402 आईपीसी 3/25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
टीम में ये रहे शामिल:- पुलिस टीम में थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, एएसआई राजकमल, कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल जलेसिंह, कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल संदीप कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।