पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) मुण्डावर में पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते थाना पुलिस ने 3 लोगों को मय हथियार गिरफ्तार किया है ! थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भिवाडी के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक गुरुशरण नीमराणा एवं श्री महावीरसिह वृताधिकारी वृत नीमराणा के सुपरविजन मे शुक्रवार को रात्रि गश्त के दौरान एएसआई राजकमल जाप्ते के साथ गॉधीनगर शराब ठेके के पास पहुचे तो दीवार के पीछे की तरफ खेत मे एक कमाण्डर गाडी नं० आर जे 06 यूए 0190 छुपा कर खडी दिखायी दी, जिसपर चोकन्ना रहने व संभावित खतरे से आगाह करते हुए पैदल- पैदल दबे पांव शराब ठेके की दीवार के पास पहुचकर छुप कर देखा तो 5 व्यक्ति गाड़ी के सामने खेत मे बैठे हुये दिखायी दिये जो पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मारकर रुपए लूटने की योजना बना रहे थे ! पुलिस जाब्ते ने घेरा बनाकर बडी मुश्किल से मौके से तीन बदमाशों को पकड़ लिया तथा दो बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर कमाण्डर गाडी लेकर फरार हो गये। मौके पर मिले व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम शेरसिह पुत्र श्री गणपत जाति अहीर उम्र 32 साल निवासी शाहपुर थाना बानसूर , दूसरे ने अपना नाम सतीश पुत्र चेतराम जाति धानक उम्र 28 साल निवासी शाहपुर थाना बानसूर तथा तीसरे ने अपना नाम विक्रम पुत्र श्री चिम्मनलाल जाति अहीर उम्र 24 साल निवासी शाहपुर थाना बानसूर होना बताया।बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी कटटा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस ,एयर गन तथा लोहे की रॉड मिली।मौके से फरार हुये बदमाशों के नाम पता पूछने पर एक का नाम लक्की उर्फ लोकेश अहीर निवासी माजरा अहीर थाना बानसूर, दूसरे का नाम कुलदीप उर्फ के०डी० राजपूत निवासी साथॅलपुर थाना बानसूर बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है !