बेवजह घूम रहे लोगो के प्रशासन द्वारा काटे गए चालान व एक दुकान को किया सील
बड़ौदामेव (अलवर,राजस्थान/ रामबाबू शर्मा) बड़ौदामेव कस्बा के मुख्य बाजार में कस्बा के व्यापारीयो द्वारा अपनी दुकानों की शटर को बाहर से लगा कर अंदर ग्राहकों को प्रवेश देकर मन चाही कीमत पर सामान दे रहे है। दुकानदार का एक व्यक्ति बाहर से दुकान की शटर खोल कर अंदर ग्राहक को प्रवेश दे रहा है एवम बाहरी वयक्ति दुकान की शटर बंद करके निगरानी कर रहा है। सभी दुकानदार जिनकी दुकान बंद है अपनी अपनी दुकानों के सामने या अलग अलग स्थान पर या जिनकी घर मे दुकाने है सब प्रशासन से नजरें चुराकर सामान को मन चाही कीमत पर बेच रहे है।
सभी दुकानदारो के शटर के ताले लगभग खुले हुए है। नायब तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़ ने बताया कि
बड़ौदामेव में लगातार लाँकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे लोगों के खिलाफ बड़ौदामेव पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए बेवजह घूम रहे लोगों को तथा बंद दुकानों के बाहर बैठे दुकानदारों को खदेड़ा गया।पुलिस के जवानों ने दुकानों के अंदर घुस कर दुकानदार तथा ग्राहकों को बाहर निकाला।नायब तहसीलदार विनोद जांगिड़ व पुलिस प्रशासन ने बड़ौदामेव कस्बे में दौरा किया। इसी दौरान नया तहसीलदार ने रोहित साड़ी कलेक्शन की एक कपड़े की दुकान को 72 घण्टे के लिए सील किया गया जो मनचाही कीमत से सामान बेच रहा था। वह बेवजह घूम रहे वह दुकानों आगे के बैठे हुए लोगों के पुलिस प्रशासन द्वारा चालान भी काटे गए।