लोकतंत्र की सजग प्रहरी, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) पाली ज़िला अंतर्गत सुमेरपूर विधानसभा क्षेत्र के तखतगढ नगर में देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137 स्थापना दिवस का कार्यक्रम सिंचाई विभाग डाक बंगला परिसर नगरपालिका कार्यालय के सामने धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम मे पुर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा, दी पाली सेन्ट्रल काॅ ऑपरेटीव बैक सोसायटी अध्यक्ष करण सिंह मेडतिया, डिएमएफटी जिला सदस्य सुमेरसिह मनवार, कांग्रेस आर्मी प्रदेशाध्यक्ष महेश भाई परिहार, पुर्व उप प्रधान नाहर सिंह जाखोडा, निर्वतमान ज़िला महासचिव सुभाष जी मेवाडा सुमेरपूर, विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ललित परिहार, इब्राहीम भाई सिलावट, राहुल प्रियंका बिग्रेड के बीकानेर जिलाध्यक्ष जुगल सिह राठौड़, पूर्व सरपंच मुल शंकर ओझा दुजाना, सहित दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंच पर उपस्थित रहेपूर्व प्रधान एवं वर्तमान ज़िला परिषद सदस्य हरी शंकर मेवाडा ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस ने अब तक 7 प्रधानमंत्री दिए हैं। साल 1947 से 1964 तक जवाहरलाल नेहरू, 1964 से 1966 तक लाल बहादुर शास्त्री, 1966 से 1977 तक इन्दिरा गांधी, 1980 से पुनः इन्दिरा गांधी ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला, गांधी के मृत्यु पश्चात देश के युवा प्रधानमंत्री के रुप में 1984 से 1991 तक प्रधानमंत्री रहे,1991 से 1996 तक पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री रहे, सबसे अंतिम बार 10 साल तक 2004 से 2014 तक विश्व के जाने-माने अर्थशास्त्री डाॅ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे। देश में लोकतंत्र की नींव रखने वाली देश की विशालकाय पार्टी ने 136 साल से निस्वार्थता के साथ प्रतिबद्धता के साथ सेवा कर रही है, हमें इस पर गर्व है।
सुमेरसिह मनवार ने सम्बोधित करते हुए कहाँ कि एक छोटे से कस्बे में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित कर बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति को कांग्रेस पार्टी के त्याग और बलिदान की चिर स्थाई गाथा को आम-जन तक पहुँचाने के लिए नगर कांग्रेस कमेटी तखतगढ के इस आयोजन से मन हर्षित हुआ।
समय-समय पर पार्टी के आयोजन होने चाहिए जिससे कार्यकर्ताओं का जुड़ाव होता है। एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस विचारधारा को आगे बढाए। सुभाष मेवाडा सुमेरपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का त्याग और बलिदान का इतिहास रहाँ है, विभिन्न धर्मों और जातियो का एक विशाल समुह है। मेवाडा ने कहा कि पंडित नेहरु ने सामाजिक समरसता को अमलीजामा पहनाकर ताजिंदगी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को तरक्की की धारा में जोड़ने का कार्य किया
नाहर सिंह जाखोडा ने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि हमारी विधानसभा इस समय एक उजड़ा चमन बना हुआ है यदि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है तो हमें प्राथमिकता के आधार पर एकजुट होकर कांग्रेस की रीति-नीति को जन जन तक पहुँचाने का बीड़ा उठाना होगा। इन्दिरा गांधी एक दुर्ददर्शी, कुशल शिल्पी की भांति समाजवाद के आदर्शों को भारतीय नागरिक के स्वभाव के अनूकुल ढालने एवं समाज में व्याप्त सामाजिक आर्थिक असमानताओ को दुर करने के संकल्प को आगे बढाया एवं सुमेरपूर विधानसभा में स्थानीय निवासी की विधानसभा सीट के लिए मांग रखी, जब तक पार्टी आलाकमान स्थानीय निवासी को सुमेरपूर विधानसभा की कमान नही देंगे पार्टी का नुकसान होना अवश्यांम्भी है
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को पुष्पहार एवं राजस्थानी सिरमौर साफे पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। साथ राहुल प्रियंका गांधी बिग्रेड ज़िला अध्यक्ष जुगल सिह राठौड़ एवं नव नियुक्त दी पाली सेन्ट्रल काॅ ऑपरेटीव बैक सोसायटी के पाली ज़िला चैयरमैन करण सिंह मेडतिया जी का माला साफा नगर कांग्रेस कमेटी एवं कार्यक्रम आयोजन कमेटी द्वारा शानदार स्वागत अभिनन्दन भी किया गया।
इस मौके पर निवर्तमान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेशराम सुथार, पूर्व नगर अध्यक्ष भंवर मीना, पार्षद अनराज मेवाडा, निर्वतमान ज़िला सचिव तगाराम हिरागर, महासचिव नगर कांग्रेस कमेटी तखतगढ खीमाराम मेघवाल,पूर्व चैयरमैन राजू रावल, पार्षद एवं पूर्व चैयरमैन अंबादेवी रावल, पार्षद विक्रम कुमार खटीक, पार्षद सूरज वाल्मीकि, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष तखतगढ खुर्शीद कुरैशी, नगर अध्यक्ष यूवा कांग्रेस यशपाल रावल, कानाराम प्रजापत,मुस्लिम महासभा ज़िलाध्यक्ष बरकत सिलावट, मनोज खटीक, अशोक जीनगर, पार्षद लादूराम मीणा, सहवृत सदस्य ताराराम मेघवाल, डिम्पल मीणा,मांगीलाल मीणा, खुमाराम मीणा,संजय हिरागर, मांगीलाल जीनगर, हाजी मोहम्मद, शैतान कुमार सुमेरपूर, कैलाश गोयल, शंकरलाल माली, कांग्रेस कमेटी तखतगढ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित नगरवासी उपस्थित रहे।