बसेठ में बिजली के एक पोल के पास बने पानी के गड्ढे आया करंट, भैंस की हुई मौत
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बसेठ के सरपंच प्रतिनिधि विशंभर चौधरी ने बताया कि सुजान सिंह सैनी की भैंस सोमवार को पडौस के खेतों में चारा खाने जा रही थी। वहीं विद्युत पोल के पास गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। और विधुत पोल के सदाब के लिए लगे तार में करंट आने से जैसे ही भैंस ने पानी पीने के लिए गड्ढे में मुंह डाला पानी में करंट आने की वजह से मर गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई। विद्युत विभाग अधिकारियों पर लापरवाही करने और बार-बार अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया और लापरवाही बरतने वाले विधुत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सुजान सिंह सैनी भैस के सहारे ही अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।