केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में शाहजहाँपुर बॉर्डर पर डटे किसान, समर्थन मे पहुंचे राजाराम मील
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
शाहजहाँपुर बॉर्डर पर कृषि बिलों के विरोध में डटे किसानो के समर्थन मे राजाराम मील पहुंचे और जगवास चोक पर स्थित कोंग्रेस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की । यहां पर पहुचने पर बहरोड़ कोंग्रेस पीसीसी सदस्य बस्तीराम यादव ने मील का साफ एवम फूल माला पहनाकर स्वागत किया लेकिन बहरोड़ पहुचने से पहले मील का गाड़ियों का काफिला लंबे जाम में फंसा रहा जिस पर डीएसपी महावीर सिंह शेखावत और s.h.o. विनोद साखला ने जाम से निकाल कर कांग्रेस कार्यालय पर पहुचाया। जहाँ पर मील ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मोदी सरकार ने हठधर्मिता कर रखी है जिसके कारण किसानों की मौत हो रही है कड़कड़ाती सर्दी ओर कोरोना भी भाजपा के साथ है इनदिनों सर्दी और कोरोना का प्रकोप जारी है अगर गर्मी होती तो दिल्ली दो दिन में नाप देते । इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाया की मीडिया किसानी सही स्थिति नही दिखा रहे है एक दो चैनल को छोड़कर सभी मोदी से मिले हुए है। ऐसी सर्दी में मरने के लिए छोड़ दिया है। लेकिन किसान इन हालातों से टूटने वाला नही है जब तक केंद्र सरकार इन बिलों को वापिस नही करती है तब तक किसान भी घर वापसी नही करेंगे और सड़कों पर ही डटे रहेंगे। इस दौरान बस्तीराम यादव, मुकेश यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।