राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए डीग में जिला कार्यालय का हुआ श्री गणेश
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग –( 20 दिसम्बर) ड़ीग यँहा रविवार को बालिका आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय डीग में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए डीग के जिला कार्यालय का उद्घाटन विधीवत हवन यज्ञ करके किया गया। राम मंदिर निर्माण धन संग्रह निधि कार्यक्रम के जिला सह संयोजक भूरी सिंह फौजदार ने बताया हैं कि राम जन्म भूमि विवाद में 500 बरसों के बाद पूरे हिंदू समाज को जीत मिली है इस जीत को हासिल करने में हमारे करीव 3 लाख 30 हजार राम भक्त शहीद हो गए। 1992 में विवादित ढांचे को ढहाने के बाद निरंतर विश्व हिंदू परिषद द्वारा मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया गया एवं बहुत लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मंदिर निर्माण के लिए पूरी 67 एकड़ जमीन न्यायालय द्वारा गत वर्ष राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति को सौंप दी उसके बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया इसमें अब विश्व हिंदू परिषद और संघ की देश के प्रत्येक भारतीय प्रत्येक हिंदू से धन और सहयोग मंदिर निर्माण में मिले उसके लिए प्रत्येक हिंदू के घर तक पहुंचने की की योजना है जिससे मंदिर निर्माण किया जाएगा हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग से आग्रह है कि वह मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर के सहयोग करें जिससे दुनिया भर के हिंदू समाज के लोगो के लिए भगवान राम का यह मंदिर प्रेरणा स्रोत बन सके। इस कार्य के लिए जिले औऱ प्रखंड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है । जिसमें डीग खंड में बच्चू सिंह अभियान प्रमुख रहेंगे एवं मिथिलेश जैन कोष प्रमुख रहेंगे। राजेश इस खंड के सह अभियान प्रमुख रहेंगे कार्यक्रम में पंडित जीतू पाराशर द्वारा हवन यज्ञ की पूर्णाहुतियां दिलवाई गई कार्यक्रम में गगन सिंह फौजदार राजेश , ब्रज भूषण शर्मा छैल बिहारी गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।