आम आदमी पार्टी की बैठक का हुआ आयोजन, किसान आंदोलन का समर्थन करने की हुई अपील
गजसिंहपुर (लूणकरणसर, बीकानेर/ सूरज गुगलानी) आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन गुरुवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय व्यापार मंडल पार्क गजसिंहपुर मे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक मे कस्बे के वार्डो से बडी तदाद मे महिला व पुरषो ने भाग लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल ने उपस्थित लोगों को आम आदमी पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे जनहित के कार्यों बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा जैसे अच्छे कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।मेघवाल ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बैठक में उपस्थित तमाम साथियों से किसान आंदोलन को समर्थन करने की अपील की। और उपस्थित लोगो ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल ने वार्ड सर छाया पार्षद नियुक्त कीए गए जिसमे वार्ड नंबर 1 से दिनेश शर्मा, वार्ड नंबर 3 से मामराज सेन, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती शांति देवी, वार्ड नंबर 6 से पृथ्वीराज, वार्ड नंबर 8 से जय नारायण, वार्ड नंबर 9 से सोनू जांगिड़, वार्ड नंबर 10 से लालचंद, वार्ड नंबर 11 से प्रेम शर्मा, वार्ड नंबर 12 से हैप्पी मेघवाल, वार्ड नंबर 15 से श्रीमती संतोष देवी, वार्ड नंबर 18 से वीर सिंह, को आम आदमी पार्टी गजसिंहपुर नगर पालिका का छाया पार्षद नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता दर्शन सिंह मल्ली, दिनेश शर्मा,प्रेम कुमार हैप्पी मेघवाल व वीर सिंह के द्रारा संबोधन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपलब्धियां बताते हुए इस पार्टी को ज्वाइन करने का आग्रह किया व नवनियुक्त छाया पार्षदो को बधाई दी। इस मौके पर नितेश शर्मा ,विक्की शर्मा, मामराज सूरज गुगलानी सुरेंद्र राजपूत लालचंद मेघवाल वरिंदर सिंह ,बीरू सिंह, मोहनलाल ,राजेंद्र कुमार ,जय नारायण ,रणवीर गोदारा ,छोटा सिंह, हरजीत राम ,शांति देवी ,संतोष देवी, बालकी देवी, गोगली देवी ,आदि मौजूद थे