पर्युषण पर्व के अंतिम दिन एबीवीपी ने मनाई संवत्सरी, मिच्छामी दुक्कड़म कहकर मांगी क्षमा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जैनसमाज के तप, बल और क्षमा के महापर्व पर्युषण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा द्वारा मिच्छामी दुक्कड़म का कार्यक्रम बनाया गया जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने सभी मित्र एवं परिवारजनों से जाने अनजाने में की गई गलतियों की माफी मांगी।
एबीवीपी के जिला संयोजक रौनक हिंगड़ ने बताया कि पर्यूषण पर्व जैन समाज में एक अहम महत्व रखते हैं और पर्यूषण पर्व के आखिरी दिन संवत्सरी का पर्व मनाया जाता है और उस दिन सभी व्यक्ति एक दूसरे से जाने अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांगते हैं और इस दिन दोस्त एवं दुश्मन सभी से क्षमा मांगने की बात बताई गई है।
नगर सह मंत्री शुभम सोनी ने कहा कि सामाजिक कार्य करते समय कई लोगों से ना चाहते हुए भी आप कटु शब्द या अप्रिय शब्द इस्तेमाल करते हैं ऐसे में उन्होंने कहा कि वह इस मौके पर अपने सभी साथियों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं।वहीं इसके साथ-साथ एबीवीपी के कई अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी आज यह पर्व मनाया गया इस दौरान शुभम सोनी ,अंशुल आगाल, अनिल सोनी, अमन सोनी आदि मौजूद रहे।