मेहरुकला के वार्ड 10 में अधूरा छोड़ा सीसी रोड का निर्माण कार्य, आवागमन बधित आमजन परेशान
मेहरू कला (अजमेर,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) मेहरु कला में निर्माधीन सी सी रोड अधूरा छोड़ देने से वार्डवासियों व ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन अजमेर जिले संघ अध्यक्ष महावीर रैगर ने बताया की गांव में इंद्र मल जैन के मकान से रामदेव मन्दिर तक सी सी रोड का निर्माण होना था, लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए 2 दिन कार्य कर बाकी सीसी रोड़ निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया जिससे आवागमन बधित हो रहा है, वही इतना ही नही ठेकेदार ने उक्त निर्माण कार्य पूरा भी नही किया की दूसरी जगह निर्णय कार्य शुरू करवा दिया, उधर वार्ड पंचों व ग्रामीणों ने बताया की यदि कार्य शीघ्र शुरू नही किया गया तो ठेकेदार को कार्य नही करने दिया जाएगा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत कर दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई, ठेकेदार की मनमानी व घोर लापरवाही को लेकर, बजरंग कुमावत, महावीर प्रसाद रैगर, आशाराम मीणा, राजेन्द्र कहार, सत्तार मंसूरी, रामेश्वर लोहार, धनराज कुमावत, गोवर्धन कहार, मांगी लाल रैगर व सोनू गुर्जर सांवरा बैरवा, बबलू सेन, व शंकर सेन सहित कई ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए नाराजगी जाहिर की