रीट परीक्षा से पहले एबीवीपी ने जिला कलेक्टर के समक्ष रखी ये मांग
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला संयोजक रौनक हिंगड़ के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने मांग की कि आने वाली 26 तारीख को होने वाली रीट परीक्षाओं के लिए कुछ नियम बनाया जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
जिला संयोजक रौनक हिंगड़ ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए राज्य के अलग-अलग के कोने से परीक्षार्थी भीलवाड़ा पहुंच सकते हैं। ऐसे में किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या ना हो इसके लिए कुछ नियम बनाने की मांग को लेकर आज एबीवीपी द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भीलवाड़ा के गेस्ट हाउस एवं होटलों में किराया निर्धारित किया जाए ताकि किसी भी परीक्षार्थी से कोई भी मनमाना किराया वसूल सके।
वह इसके साथ-साथ अपने ज्ञापन में एबीवीपी ने मांग की है कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से उचित व्यवस्था होता कि परीक्षार्थी अपने एग्जामिनेशन सेंटर तक आराम से पहुंच सके इसके साथ साथ किसी भी ऑटो चालक और निजी वाहन द्वारा मनमाना किराया वसूला जाए इसका भी ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जाए और इसके लिए सख्त नियम तैयार किए जाए।इसके अलावा अन्य शहर से आने वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर सहायता केंद्र स्थापित किया जाए जहां पर उनके एग्जाम सेंटर तक जाने एवं अन्य जानकारियां उन्हें आराम से मिल सके। जरुरत पड़ने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वालंटियर के रूप में प्रशासन के साथ कार्य करने के लिए तैयार है
इस मौके पर यस चतुर्वेदी ,किरण सालवी ,शुभम सोनी, यशवंत चंदेला,मोनू गुजर, काजल माहेश्वरी ,ललिता गुजर, प्रदीप चन्नाल, भूपेंद्र सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, विकास कुमावत आदि मौजूद रहे।