भीलवाड़ा की बेटियों ने दिखाया जलवा, बॉस्केटबॉल में जीता गोल्ड
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
नेपाल में 17 सितंबर से 19 सितंबर 2021 तक फोर्थ इंटरनेशनल यूथ गेम्स 2021 नेपाल के पोखरा में आयोजित किया गया , जिसमें 19 सितंबर को फाइनल मुकाबला भारत और नेपाल की टीमों के मध्य जबरदस्त कांटे की टक्कर में अंतिम समय में भारत की बालिका टीम की कप्तान मोनिका नील के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन के साथ मैच को अपने पक्ष में करते हुए भारत को गोल्ड मैडल दिलाया
भारतीय टीम में भीलवाड़ा की कप्तान मोनिका नील के साथ पूनम जाटव व जानवी गुर्जर ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलते हुए मैदान में डटी रही , भीलवाड़ा टीम के खिलाड़ियों के भीलवाड़ा पहुंचने पर कोच विजय बाबेल के साथ खिलाड़ियों को बास्केटबॉल प्रशंसकों द्वारा साफा एवं पुष्प माला व ढोल नगाड़ा गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर गर्मजोशी से स्वागत किया,भीलवाड़ा के कावाखेड़ा में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में कोच विजय बाबेल द्वारा खिलाड़ियों के परिजनों व बॉस्केटबॉल प्रेमीयो द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन करने पर सभी का प्रेम पूर्वक धन्यवाद व आभार प्रकट किया और कहा कि माता-पिता परिजन व बास्केटबॉल प्रेमियों की दुआ और खिलाड़ियों के द्वारा खेल की बारीकियों को ध्यान लगाकर बोल को पास आउट करने से ही अधिक गोल कर गोल्ड पर कब्जा करने में सफलता मिल पाई ।
इस दौरान खिलाड़ियों की हौसला अफजाई एवं स्वागत करने में लादू लाल ज़रानिया , शंकरलाल धनेरिया , देवीलाल नील , शंभूलाल दशलानिया , गोपाल मंडोवरा , भागचंद केरतला , श्याम मंडोवरा , सत्यम रोशन लाल चंद्र प्रकाश अनचेरिया , प्रह्लाद मंडोरा सहित ग्राउंड से जुड़े सभी बंधु व सेंकडो खिलाड़ी व बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।