अलवर ग्रामीण सी ओ सपात खाँन 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
अलवर/ राजस्थान
सीओ ग्रामीण सपात खान तीन लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप ,संजीव नैंन ओर उप अधीक्षक चित्रगुप्त महावर ने की कार्यवाही ,दिनेश एमएन के निर्देश में की गई कार्यवाही
पुलिस की इस कार्रवाई की अलवर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के पुलिस महकमें में चर्चा हैं। असल में डीएसपी अलवर का निवासी हैं। लम्बे समय से यही पर ड्यूटी कर रहे हैं। अब बड़ी राशि के साथ गिरफ्तार हुए हैं। इस कारण एसीबी की कार्रवाई की ज्यादा चर्चा रही
जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने अलवर पुलिस डीएसपी सपात खान व पुलिस लाइन के ड्राइवर असलम को डीएसपी के एनईबी आवास से तीन लाख रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। इन्होंने तिजारा के बेरला गांव निवासी परिवादी राशिद खान को अलग-अलग 13 पुलिस मुकदमों में रिलीफ दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी से पहली किस्त के रूप तीन लाख रुपए डीएसपी सपात खां के एनइबी स्थित आवास पर लिए। उसके तुरंत बाद जयपुर की टीम ने घर से राशि सहित डीएसपी व ड्राइवर असलम को गिफ्तार कर लिया।
तिजारा निवासी परिवादी ने पांच जनवरी को जयपुर मुख्यालय आकर शिकायत दी थी कि मेरे परिवार के खिलाफ विरोधी गुट के लोगों ने कई मुकदमें दर्ज करा रखें हैं। जिनमें गिरफ्तार नहीं करने व नाम हटाने की एवज में ड्राइवर कांस्टेबल असलम खान के जरिए बुधवार सुबह डीएसपी के घर पर तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी के डीएसपी संजीव नैन ने बताया कि परिवादी के खिलाफ मारपीट,चोरी, दुष्कर्म, सहित करीब 13 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इन सब में रिलीफ दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। उन्होंने यह भी बताया कि अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास की शिकायत भी की गई थी। लेकिन, उनके मामले में अभी अनुसंधान जारी है। फिलहाल डीएसपी व कांस्टेबल को ही गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल इंवेस्टिगेशन विंग संजीव नैन, उप अधीक्षक चित्रगुप्त महावर, एसआई मीना वर्मा, एसआई विनोद कुमार, हैड कांस्टेबल अनिल कुमावत, कांस्टेबल अनिल यादव, रामफूल सिंह, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, गिरधारी, मनोज कुमार व हिम्मत सिंह शामिल थे।