अलवर जिला परिवहन कार्यालय (RTO) में एसीबी की कार्यवाही, रिश्वतखोरी में लिप्त चार गिरफ्तार,
आरटीओ में सूचना सहायक को 1500 की रिश्वत लेते पकड़ा, 3 लाख 17 हजार काउंटर से, 3 लाख घर से, 21 लाख बैंक खाते में मिले, गार्ड व दो दलाल भी शामिल
अलवर (राजस्थान/ मयंक जोशीला) अलवर के आरटीओ ऑफिस में एसीबी ने रिश्वत की बड़ी कार्यवाही की है । एसीबी की टीम ने लाइसेंस रिन्यूअल व डुप्लीकेट लाइसेंस के काउंटर पर काम करने वाले सूचना सहायक को 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। जबकि सूचना सहायक के काउंट से 3 लाख 17000 रुपए, 3 लाख रुपए घर से और 21 लाख रुपए बैंक खाते से मिले हैं। 3 लाख 17680 रुपए एक दिन की रिश्वत है।
एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि परिवादी आजाद की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। सूचना सहायक डुप्लीकेट लाईसेंस व लाईसेंस रिन्यूअल के अलावा इस सेक्शन को देखता है। यहां काउंटर से 3 लाख 17 हजार रुपए मिले हैं। यह सिर्फ एक दिन का सुविधा शुल्क है। रीट परीक्षा के कारण कम है। वरना आम दिनों में यही सुविधा शुल्क 4 से 5 लाख रुपए तक हो सकता है।
इसकी गहराई से जांच में लगे हैं।सूचना सहायक ने लाईसेंस रिन्यूअल के लिए 15 सौ रुपए रिश्वत ली। फिर एसीबी ने उसके आसपास की जगह को खंगाला तो 3 लाख 17 हजार 680 रुपए मिले। एसीबी की दूसरी टीम ने सूचना सहायक के घर मरेठिया बास पहुंची। वहां भी 3 लाख रुपए मिले। एसीबी ने बैंक को खंगाला तो सूचना सहायक तरुणेश के बैंक खाते में कुछ ही दिन का डिपोजिट 21 लाख रुपए मिला है।
एसीबी ने आरटीओ के गार्ड हरीश, दलाल श्यामलाल, दलाल बनवारी को भी गिरफ्तार किया है। उनकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है। यह जांच के बाद पता लगेगा कि रोजाना ली जा रही रही रिश्वत का किस अनुपात में बंटवारा होता है।