बहरोड पुलिस की कार्यवाही, रीट परीक्षा में डमी परीक्षार्थी सहित दो गिरफ्तार
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशों की पालना में बहरोड थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश को थाना क्षेत्र में आयोजित रीट परीक्षा 2021 को सफल आयोजन करवाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में परीक्षा केन्द्र राव पीयूष सिंह कॉलेज जखराना से परीक्षा देने से पूर्व डमी परीक्षार्थी सहित सही परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया।
काॅलेज प्राचार्य लोकेश कुमार यादव निवासी मांचल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपीगण सौरभ सिंह जाट सद्दू की नगरिया थाना खैर जिला अलीगढ़ यूपी व राहुल सिंह जाट बरौली चैक थाना डीग जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को परिवादी लोकेश कुमार प्राचार्य राव पीयूष सिंह कॉलेज जखराना ने मामला दर्ज कराया था कि प्रातः 9ः00 बजे राहुल सिंह ने अपनी मूल आईडी के साथ व प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया और अपनी सीट पर जाकर बैठ गया। उसके बाद 9.20 बजे दूसरा परीक्षार्थी ने उसी नाम की आईडी लेकर प्रवेश किया। जिसको कमरे के गेट पर वीक्षक ने रोक लिया। परंतु उस रोल नंबर की सीट पर पहले से ही परीक्षार्थी बैठा था।
जब दोनों परीक्षार्थियों की आईडी चेक की गई तो दोनों की समान आईडी पाई गई तथा दोनों भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर दोनों परीक्षार्थियों को सुरक्षाकर्मियों के साथ सुरक्षा में बैठा दिया गया। अनुसंधान के बाद मालूम चला कि सौरभ सिंह जाट ने 1लाख रू लेकर राहुल सिंह जाट की जगह फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने हेतु आया था। परंतु दोनों फर्जी परीक्षार्थियों के तालमेल के अभाव में एक ही सीट पर दोनों परीक्षा देने पहुंच गए। जिससे मामला संज्ञान में आने से वीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र में ही दोनों आरोपियों को दस्तयाब करवाया। अनुसंधान से दोनों आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित होने पर रविवार देर रात को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपीगणों से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
- रिपोर्ट:- मयंक जोशीला