पटवार संघ की मांग पर तहसील परिसर पहुंचे विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा
सरकार के मुखिया तक पहुंचाई राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की पीड़ा गुढ़ा का अभिनंदन कर जताया आभार पटवार संघ की मांग पर तहसील परिसर पहुंचे विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सरकार के मुखिया तक पहुंचाई राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की पीड़ा गुढ़ा का अभिनंदन कर जताया आभार
उदयपरवाटी / सुमेर सिंह राव
विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का तहसील परिसर में सोमवार को बॉलाक पटवार संघ के त्वावधान में जोरदार अभिनंदन किया गया । राजस्थान पटवार संघ के आहवान पर प्रदेश भर में विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय दिये जा रहे पेन डाऊन धरने पर तहसील मुख्यालय के राजस्व विभाग के अधिकारियों करमचारियों के द्वारा विभिन्न मांगों का ज्ञापन विधायक गुढ़ा को पढ़कर सुनाया जिसपर जायज मांगों को गम्भीरता से लेते हुए सरकार के चीफ सेकेट्री से ऑपान फोन पर बात कर अवगत करवाया जिसपर चीफ ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को दो दिन के अंदर हल करने का आश्वासन दिया जिसपर राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विधायक गुढ़ा को साफा एवं माला पहनकर आभार जताया ।
इस अवसर पर उदयपुरवाटी पटवार संघ ने पटवार विश्रांति गृह का निर्माण करवाने की मांग की जिसपर विधायक गुढा ने तहसीलदार सुभाष स्वामी को एस्टीमेंट बनाकर देने को कहा ओर जल्द निर्माण करवाने का आश्वासन दिया ।इस मोके पर मीन सैना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,राजेश खटाणा किशोरपुरा,सरपंच मोहनलाल सैनी, तहसीलदार सुभाष स्वामी, नायब तहसीलदार सोनू आर्य, पटवार संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, गिरदावर छिंतर मल सैनी, जगमाल जाखड़, जुगलाल चोधरी, सांवरमल गुर्जर, रामनिवास सर्वा, पटवारी अनिल स्वामी,रामसिंह गढ़वाल,अजय गुर्जर,ओमसिंह सैनी,राजेन्द्र कुमार,नेमीचन्द,मुकेश कुमार सैनी,नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमारी, छोटी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे ।