भरतपुर से दिल्ली तक बनाए जाने वाली सूरजमल मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर महापंचायत आयोजित
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग - 27 सितंबर ड़ीग उप खंड के गांव नरायना-कटता में सोमवार को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर भरतपुर से दिल्ली तक बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे भरतपुर जिले के अलावा हरियाणा से आये जाट प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
महापंचायत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से महाराजा सूरजमल की शौर्य गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई।इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर इस बर्ष भरतपुर से दिल्ली तक महाराजा सूरजमल मानव श्रंखला वनाने का निर्णय लिया गया है ज़िसका गिनीज बुक ऑफ दी वर्ल्ड में नाम दर्ज होगा। महापंचायत मुख्य अतिथि जे पी सिंह राजवीर सरपंच , बबलू प्रधान , नेम सिंह फौजदार , गोरधन सिंह , सुबरन सिंह , नन्द राम , रामवीर , लाल सिंह , दिनेश चौधरी , कुलदीप आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
महा पंचायत में होडल-पलवल क्षेत्र के प्रतिनिधी सहित नरायना , सिनसिनी , बहज , ककड़ा-बेढ़म , बंधा , सूती-फुलवारा , जनूथर ,आदि गांवों के प्रमुख लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सभी की सहमति से अगली महा पंचायत गांव सिनसिनी और बहज तथा इसके बाद कसौदा मे आयोजित करने का निर्णय लिया गया।