सदियों से चल रही परंपरा के अनुसार स्वर्णकार समाज ने निकाली झंडी की पूजा अर्चना
उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिला की नगर दातागंज में शरद पूर्णिमा पर सदियों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत स्वर्णकार समाज के स्वर्णकार बंधुओं ने एक जुट होकर नगर दातागंज में प्राचीन विख्यात बनखंडी नाथ मंदिर पर एकत्रित होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करके स्वर्णकार समाज के सभी लोगों ने ढोल , बाजा घंटा, शंखनाद जोर शोर से बजाते हुए नगर में भ्रमण करते हुए सभी देवी देवताओं के जोरदार जयकारे लगाते हुए रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों पर दीप प्रज्जलित करते हुए पूजा कर प्राचीन माँ दुर्गा मंदिर में पहुँचे , सभी स्वर्णकार बंधुओं ने माँ दुर्गा मंदिर में हवन आरती के साथ साथ पूजा अर्चना की इसके साथ ही मां दुर्गा मंदिर में स्वर्णकार समाज के बधुओं ने हर साल के भांति माँ दुर्गा की झंडी लगाई।
झंडी के उपरांत नगर में सभी समाज के लोगों को प्रसाद वितरण भी किया तत्पश्चात वापसी कर बनखंडी नाथ मंदिर पर कार्यक्रम का समापन किया गया। स्वर्णकार समाज के झंडी कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में सेठ धनपाल वर्मा सर्राफ , समाजसेवी राकेश वर्मा , सुरेंद्र वर्मा , चिकित्सा अधिकारी डॉ० शिवम वर्मा , रामसरन वर्मा, सुनील कुमार वर्मा सर्राफ , ललित कुमार वर्मा सर्राफ , मोहित वर्मा सर्राफ, नवीन कुमार वर्मा सर्राफ उर्फ सिंघानिया, नीरज कुमार वर्मा सर्राफ , प्रशांत वर्मा (बबलू) प्रसाद ज्वेलर्स, पंकज वर्मा सर्राफ , रमन वर्मा सर्राफ, शिवम वर्मा ज्वेलर्स, विवेक वर्मा सर्राफ , दुर्वेश वर्मा गोल्ड मेकर , राजीव वर्मा वरिष्ठ लिपिक परिवहन विभाग ,सौरभ वर्मा सर्राफ, अमित वर्मा सर्राफ , ऐश्वर्या वर्मा सर्राफ , विशाल वर्मा, गिरीश वर्मा , हर्षित वर्मा आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा