नाबालिग किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी तथा सहयोगी पिता गिरफ्तार
नागौर (राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह जिला नागौर द्वारा जिले मे गम्भीर अपराधो एवं महिलाओ पर हो रहे अत्याचार पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी गणेशाराम चौधरी के सुपरविजन व पुलिस उप अधीक्षक कुचामन सिटी संजीव कटेवा के मार्गदर्शन मे थानाधिकारी हरिराम जाजुन्दा को थाना चितावा के मुकदमा नम्बर 02/22 धारा 363 आई पी सी मे अपहृता की तलाश कर प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। घटना दिनांक 12 जनवरी की हैं जिसमे प्रार्थी धर्मचन्द पुत्र मदन लाल जागिड़ निवासी खातियो की ढाणी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरी भतीजी जिसकी उम्र 15 साल करीब थी जो दिनांक 10 जनवरी की रात्री को घर से बिना बताये चली गई जो वापस घर पर नही आई जिसको कोई अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गया है, इत्यादी। रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 02/22 धारा 363 आई पी सी मे दर्ज कर अनुसंधान व अपहृता की तलाश शुरु की गई। गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही वृत्ताधिकारी कुचामन सिटी के निर्देशन पर साईबर टीम की सहायता से थानाधिकारी हरिराम जाजुन्दा मय जाप्ता ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकि सहयोग प्राप्त कर प्रकरण हाजा की अपहृता को
रेल्वे स्टेशन लखनउ यु.पी.से दस्यतयाब की गई। गिरफ्तार मुलजिम-प्रकरण हाजा मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मुलजिम फईम अली पुत्र समीम अली जाति मुसलमान निवासी असैह थाना तालिक ग्राम जिला कन्नोज यु.पी. व समीम अली पुत्र मुनेशाह जाति मुसलमान उम्र 55 साल निवासी असैह थाना तालिक ग्राम जिला कन्नोज युपी को गिरफ्तार किया गया। जिनको 17 जनवरी सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा।