अवैध हथकढ़ शराब व अवैध शराब की ब्रांचों पर होगी कार्यवाही- मीणा
अलवर जिले के थानागाजी सीओ बलराम ने आज थानागाजी थाने पर पुलिस कर्मियों की बैठक आयोजित कर थाने के अंदर पेंडिंग मुकदमो की कार्यवाही, अवैध खनन, अवैध शराब की ब्रांच, अपराधियों की धरपकड़ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ बलराम मीणा ने बताया कि थानागाजी क्षेत्र में जितने भी शराब के ठेके हैं। उनकी जितनी भी अवैध ब्रांच हैं। उनको अतिशीघ्र बन्द करे, घाटा में गूलर वाली खान मेजोड , व अरावली की पहाड़ियों से खनन नही करने व कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में नशेली प्रतिबंधित दवा कोरेक्स का बेचैन नही करने हथकडी शराब का बेचान व उत्पादन नही करने सहित अनेक मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए अन्यथा आज दिनांक 12 जून से प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।इस मौके पर थानागाजी थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, शिव राम, मुकेश, लक्ष्मण, नरेंद्र, राजेश, सरिता सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- लवेश मित्तल