महात्मा गांधी राजकीय विधालय मूडियां में बांधे परिंड़े
भरतपुर जिले के नगर कस्बे मे आज स्थायी प्याऊ सेवा समिति, नगर के सौजंय से सतत जल सेवा अभियान के तहत समिति के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा (ब्याख्याता) के नेतृत्व में महात्मा गांधी राजकीय विधालय मूंड़िया में पक्षियों के लिए पानी के परिंड़े बांधे गए। परिंड़े ठाकुर सिंह पूर्व पार्षद द्वारा तैयार किये गए जिन पर कोरोना से बचाव के संदेश दो गज दूरी मास्क हैं जरुरी, नौ मास्क नौ मूवमैंट, साबुन से बार बार हाथों को धोए, सैनेटाईजर का प्रयोग करें, दवाई भी कड़ाई भी आदि अंकित करने के साथ साथ राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्टेशन कराने का संदेश भी दिया गया है।
इस अवसर पर संस्था प्रधान अनोज कुमार भारद्वाज ने स्थायी प्याऊ सेवा समिति के सतत जल सेवा अभियान के तहत चलाए जा रहें परिंड़ा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के जीव जंतुओं को संरक्षण जरुरी है। ब्याख्याता ओमप्रकाश शर्मा ने वर्तमान में परिस्थितियों में लगातार घटती पक्षियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करें तो पक्षियों को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर योगेश जैन (वरिष्ठ अध्यापक), पूजा शर्मा (वरिष्ठ अध्यापक), कृपा देवी, प्रभाकर सिंह (वरिष्ठ अध्यापक) आदि विधालय के स्टाफ साथी उपस्थित रहें।
- रिपोर्ट- लवेश मित्तल