सफाई इंचार्ज के स्थानांतरण के विरोध में लामबंद हुए उपनगर पुर, वाशिंदों ने किया विरोध
भीलवाड़ा (राजस्थान) उपनगर पुर नगर परिषद द्वारा नियुक्त वार्ड नंबर 1 के सफाई अधिकारी राजेश कुमार का स्थानांतरण के विरोध में वार्ड नंबर 1 की जनता ने दिनांक 8 जून 20 21 को सभापति महोदय के नाम ज्ञापन देकर उक्त अधिकारी का स्थानांतरण नहीं करने की मांग की थी लेकिन फिर भी पार्षद की नाराजगी के चलते सफाई अधिकारियों को होना पड़ा शिकार आज दिनांक 11 जून को नगर परिषद चीफ संजय खोखर द्वारा वार्ड नंबर 1 के सफाई अधिकारी राजेश कुमार को फोन कर पुर से रिलीव हो रजिस्टर जमा कराने के आदेश मौखिक रूप से दिए गए जिसकी सूचना भाजपा बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 1 व संगठन मंत्री संघर्ष सेवा समिति पुर रतनलाल आचार्य को मिलने पर उक्त नगर परिषद चीफ अधिकारी संजय से मोबाइल पर बात करने पर राजेश कुमार को रिलीव करने के मौखिक आदेश दिए जाने की जानकारी दी गई जिसके बाद रतनलाल आचार्य द्वारा आज जिलाधीश महोदय के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखकर जिलाधीश को बताया गया कि वार्ड की जनता की इच्छा के विरुद्ध पार्षद की आपसी द्वेषथा के कारण किए जा रहे सफाई अधिकारी के स्थानांतरण को रोका जाकर जनता की भावना के अनुसार उनकी मांग मानी जा कर न्यायोचित कार्यवाही की जाने का आग्रह किया
रतनलाल आचार्य ने उस प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके द्वारा पुर के आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप "पुर की आवाज" बना रखा है जिसमें पुर के चारों पार्षदों वह चारों जमादार ओ तथा बिजली व जलदाय विभाग के कर्मचारियों सहित पुर के कहीं जनप्रतिनिधि व आमजन को जोड़ रखा है जिससे आमजन द्वारा हर समस्या उक्त ग्रुप में डाल दी जाती है जिससे पुर की जनता की साफ सफाई बिजली पानी सहित कई समस्याओं का समाधान तुरंत हो जाता है इसी कारण आमजन पार्षद के पास जाकर अपनी समस्याएं नहीं बताते हैं लोगों का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर वार्ड नंबर 1 के पार्षद जमादार राजेश कुमार से नाराजगी रखते हुए उनका स्थानांतरण करने पर तुले हुए हैं जिसकी सूचना पर पुर के वार्ड नंबर 1 की जनता ने दिनांक 8 जून 21 को एक प्रार्थना पत्र नगर परिषद सभापति के नाम सभापति की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव को सौंपा था वह मांग की गई कि जागरूक व जनता की समस्याओं को समाप्त करने हेतु हर समय तत्पर रहने वाले आमजन के सुनने वाले मृदुभाषी सफाई अधिकारी राजेश कुमार का स्थानांतरण रोका जा कर वार्ड की जनता को राहत प्रदान की जाए फिर भी सभापति द्वारा जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए केवल पार्षद की ही मानते हुए मौखिक रूप से जमादार को रिलीव किया जा कर सफाई अधिकारी व वार्ड की जनता को परेशान किया जा रहा है अतः जिलाधीश से निवेदन किया गया है कि उक्त संपूर्ण घटना की जानकारी आप द्वारा ली जाकर जनता की मांग के अनुसार उक्त अधिकारी का स्थानांतरण रोका जा कर जनता की मांग मानी जावे ओर न्यायोचित कार्यवाही की जावे इस प्रार्थना पत्र की एक प्रतिलिपि सूचनार्थ आयुक्त नगर परिषद को भी दी जा कर उन्हें भी उक्त घटना की संपूर्ण जानकारी रतनलाल आचार्य द्वारा दी गई जिस पर आयुक्त ने उचित कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया
- रिपोर्ट:- राजकुमार गोयल