प्रत्येक गांव में 9 अप्रैल से कराया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम हेमंत कुमार की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर के समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
वैठक में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने आगामी दिवसों में उपखंड डीग क्षेत्र के प्रत्येक गांव में 9 अप्रैल से 20 अप्रैल तक वैक्सीनेशन कराए जाने का प्लान प्रस्तुत किया। उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने वैक्सीनेशन के दौरान शिक्षा विभाग के कार्मिकों का सहयोग लेते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के राज्य स्तर से आए डॉ एम एल सालोदिया, जिला स्तर से आए डॉ अमर सिंह एवं डॉ रिचा द्वारा वैक्सीनेशन कराए जाने के लिए आवश्यक सावधानियां एवं दिशा निर्देशों से अवगत कराया और साथ ही क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने पर कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी दी। डॉ हिमांशु पाराशर ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हर व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए ।उन्होंने बताया कि उपखंड क्षेत्र डीग में 1 मार्च सेअब तक 25 975 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। लिहाजा कोरोना के प्रसार् को रोकने अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवाएं। इस मौके पर तहसीलदार अशोक कुमार , नायब तहसीलदार मदनलाल, सीडीपीओ अर्चना पिप्पल ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश गुप्ता अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।