कोविड नियमो के उल्लंघन पर कठूमर प्रशासन ने तीन दुकानों को किया 72 घंटे के लिए सीज
कोराना के बढ़ते प्रभाव के चलते उपखंड मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार शाम को बगैर मास्क वाले व भीडभाड वाली दुकानों के दुकानदारों पर की गई कार्रवाई
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है जिसमे कठोरता से नियामो गाइड़लाइनों की पालना के आदेश दिए है जिसमे मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना को लेकर व्यापारियों व ग्राहकों प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है,
ऐसे में उलंघन करने पर लोगो से समझाई के साथ साथ कार्यवाही भी की जा रही है जिसे लेकर आज कठूमर प्रशासन ने 3 दुकानों को कोविड नियमों का उलंघन करने पर सीज किया हैकठूमर एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि एसडीएम अनिल कुमार सिंघल व तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के दल ने पैदल बाजार में घूमते हुए एक झोलाछाप दांतो की दुकान सहित तीन दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज कर उनकी चाबी अपने कब्जे में ले ली ।और उनको आगे से कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन करने की हिदायत दी। इधर एस एच ओ कमल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मंगलवार को कस्बे के बाजार पूर्णता बंद रहेंगे ।और शाम 8:00 बजे के से सुबह 6:00 बजे तक के कफ्यू को देखते हुए शाम 7:00 बजे तक अपनी दुकाने बंद करने का निर्देश व्यापारियों को दिए गए। इधर एसडीएम अनिल कुमार सिंघल ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने का अपील की। और बताया कि बगैर मास्क वाले ग्राहकों को सामान देने वाले व्यापारियों व उन ग्राहकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी