एडीजी गृह पुलिस ने निर्माणाधीन भवनो का निरीक्षण कर दिऐ आवश्यक निर्देश
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पुलिस गृह एडीजी ने शनिवार को पहाड़ी का दौरा कर निर्माणाधीन भवनो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए है। शनिवार 10 बजे एडीजी (गृह) ए.पुन्नाच्चामी जयपुर से चलकर पहाड़ी थानेे ंके बाद 14 आरएसी बटालियन कम्पनी पहुचे। जहॉ उन्हे जवानो ने सशस्त्र सलामी दी। उसके बाद थाना परिसर, आरएसी में निर्माणाधीन भवनो का जायजा लिया। कास्टेबल वीरेन्द्र सिह द्वारा भवनो , मार्गो की विशेष जानकरी से अवगत कराया गया।पहाडी थाने में करीब 20 मिनट तो आरएसी कम्पनी परिसर में करीब तीन घंटे रूके। निर्माण से सम्बधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए है। गौरतलव है की पहाड़ी से धीमरी जाने वाले सडक मार्ग पर 14 आरएसी बटालियन कम्पनी मेंं भवनो का निर्माण कार्य वर्षो से चल रहा है जिसकी गति काफी धीमी होने के कारण समय समय पर अधिकारियो के दोैरा होते रहते है। आरएसी की एक कम्पनी के आवास के लिए गोपालगढ़ में भूमि आवटित है लेकिन वहॉ अभी भवन का निर्माण शुरू नही हुआ है। गत दिनो तक आएसी के जवान जो टेनिग को आते थे। जो गोपालगढ़ में सरकारी विधालय भवन में रूकते थे। भवन निर्माण में हाल में तेजी आई है। भवनो के अभाव में जवानो को परेशानी का समाना करना पडता है।इस मौके पर आरएसी के एडिशनल कमान्डेटं रधुवीर सिह चारण,कामां सी.ओ प्रदीप कुमार यादव, राजेन्द्र कुमार शर्मा, आर.एसी के एक्सीईएन सुरेश गुप्ता, जी.एम व सहायक अभिंयता देवीदत, कास्टेबल वीरेन्द्र सिह आदि मौजूद थे।