पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने गोविंदगढ़ मे किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

देश इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में कोरोना वायरस संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को आक्रोश दिवस का नाम दिया है।

Jun 11, 2021 - 19:19
 0
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने  गोविंदगढ़ मे किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान)

कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 11 जून को गोविंदगढ़ कस्बे के पेट्रोल पंप के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया  पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि और खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। आमजन पहले ही कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं बढ़ती महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी आज आम आदमी की आवाज को बुलंद करने के लिए सड़कों पर उतरी है
रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर खान ने गोविंदगढ़ स्थित आदर्श पेट्रोल पंप के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि पेट्रोल डीजल 100 के पार कब आएगी अच्छे दिनों की बहार। लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में बंद थे और इस दौरान मोदी सरकार के द्वारा विगत समय में ₹30 के करीब पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए और इस सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस चलना चाहिए क्योंकि इनके द्वारा जनता के पीठ में छुरा घोंप आ गया है उनके विश्वास को तोड़ा गया है इनके द्वारा गरीबों की जेब पर डाका डाला जा रहा है तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. लोगों को पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से कोई राहत नहीं मिल रही है  डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने ट्रांसपोर्टरों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। 
लगातार केंद्र सरकार के द्वारा जन विरोधी कार्य किए जा रहे हैं केंद्र सरकार ने जैसे  जीएसटी नोटबंदी लागू किये कोरोना काल के अंदर मजदूरों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मुहैया कराई गई और ना ही उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था की गई केंद्र सरकार के द्वारा ऑक्सीजन तक लोगों को मुहैया नहीं कराई गई यूपी के अंदर तो गंगा जी में लोगों के मृत शरीर बहते हुए मिले  उन्होंने कहा कि यह कैसा शासनकाल आया जिसमें लोगों को अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हो पाया
राजस्थान में गहलोत सरकार के द्वारा लोगों के अंतिम संस्कार की अलग व्यवस्था की गई थी जो परिवार अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं करो तो आप आ रहे थे उनकी पूरी सहायता की गई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है,  केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बेकाबू हो गई है और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें अभूतपूर्व दर से बढ़ रही हैं

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................