कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर एडीजी ने किया निरीक्षण
पूर्वांचल की प्रसिद्ध शक्ति पीठ देवी तरकुलहा का एडीजी ने किया निरीक्षण
चौरी चौरा (गोरखपुर,उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू होंगे. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा-अर्चना की जा रही हैं. सालभर में 4 नवरात्रि पड़ती है लेकिन 2 नवरात्रि का काफी महत्व है. पहली नवरात्रि चैत्र महीने में और दूसरी अश्विन मास में पड़ने वाली शारदीय नवरात्र मनाते है.
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवी तरकुलहा का एडीजी अखिल कुमार ने किया निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश, एडीजी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही नही होगी, बिना मास्क मंदिर पर रहेगा पूर्णत प्रतिबंध, एक बार में 5 ही श्रद्धालु करेंगे दर्शन, कोविड19 का के नियमों का शत प्रतिशत करना है पालन, मौके एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, एसडीएम पवन कुमार, सीओ चौरी चौरा कुलदीप तिवारी, प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा सन्तोष कुमार अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।