कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचने के लिए हुआ जागरूता बैठक का आयोजन
पहाडी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) पहाडी -गोपालगढ थाना परिसर में सोमवार को उपखण्डाधिकारी एंव थाना प्रभारी ने कोरोना महामारी के बचाव एंव आमजन को जागरूकर करने के लिए क्षेत्र के प्रमुख लोगो की मिटिंग आयोजित की गई। उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ने कोरोना की बढती लहर को लेकर कहॉ आप सभी जागरूकर नागरिक है आप जानते है कोरोना के केस दिन प्रतिदिन सामने आ हरे है। उससे बचने के लिए अपने आसपास के लोगो जागरूकर कर मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाऐ रखने की अपील की हैतथा कोविड-१९ का वेक्सीन अपने नजदीकी केन्द्र पर लगावे। आपस मे एक दूसरे से संवाद कायम कर जागरूकर करे।अधिक भीड भाड वाले इलाके मे जाने से बचे। तथा शादी, अम्बेडकर जंयती आदि समारोह में नियमो का पालन अवश्य करे। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता,सुरेन्द्र सिह ने कोरोना का टीका लगवाने के बाद मोबाइल पर आने वाले मैसेज के माध्यम से अपना टीका प्रमाण पत्र भी निकलवा कर रखे की बात कही है साथ साथ आपने पास बिना कार्य के निकलने बचे।नियमो का पालन कर कानूनी कार्रवाही से बचे।इस मोकेपर मदनमोहन सीताराम ,बुद्वसिह पूर्व सरपंच,दानसिह, भगवान सिह कुदड,उदय सिह प्रजापत, गनीधोलेट, ईसाक धीमरी पूर्व सरपंच, हरिसिहगंगोरा सहित महिलाऐ भी मोजूद थी।