अंजनी माता प्राचीन मन्दिर व झरने के बीच लगे पोल व विधुत तारो को हटाकर लाइन अन्य मार्ग से विधुत पोल लगाने का बना समझौता
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदय सिंह) पहाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि को गांव गंगोरा मे स्थित अंजनी माता मन्दिर के वहते झरने व भैरू बाबा के मन्दिर के समीप विधुत पोल गाढ रहे मजदरो का ग्रामीणो ने विरोध किया है। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कार्य रूकवा दिया गया है। सोमवार को ग्रामीणो ने इसको लेकर उपखण्डाधिकारी को क्रशर संचालक व ग्रीमाण के बीच हुए समझोते का ज्ञापन सौपा है।
ग्रामीणो ने पत्र में बताया है की क्रशर संचालक के निर्देशन मजदूर हाई टेश्ंान लाइन खीची जा रही थी। जिससे प्रचीन झरना व मन्दिर का सरूप बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर विधुत विभाग के जेईएन को फोन किया तो दूसरे दिन तक मोबाईल कास्विच ऑप पाया गया। ग्रामीणो के विरोध के कारण पुलिस व उपखण्डाधिकारी के निर्देशन पर कार्य रूकवा दिया गया। दूसरे दिन क्रशर संचालक से ग्रामीणो के बीच बेठकर पंचायत आयोजित की गई। जिसमें मन्दिर व झरने के बीच लगे पोल व विधुत तारो को हटाकर लाइन को दूसरे स्थान से ले जाने का निर्णय हुआ। क्रशर संचालक ने इस कार्य को पूरा कराने के लिए 12दिन का समय मांगा है ग्रामीणो ने उसे 15 दिन का समय देकर मामले का सुलटारा कर लिया। यदि तय समय मेंकार्यपूरा नही होता है तो विरोध किया जावेगा।
सुनील कुमार गुप्ता (थाना प्रभारी पहाडी) का कहना है कि:- सूचना के आधार पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर कार्य रूकवा दिया है।-
बृजभूषण (सहायक अभिंयता विधुत विभाग पहाड़ी) का कहना है कि:- ढीले तारो को लेकर झरने मे ंपोल गढा गयाथा। मजदूरो द्वारा रात्रि मे कोई काम नही किया गया।-