गहलोत बजट मे कठूमर एडीजे कोर्ट हुआ नियमित, विधायक व अभिभाषक संघ ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा की गई जिसमें विधानसभा क्षेत्र कठूमर के कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने बताया है कि कठूमर विधानसभा क्षेत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में तीन महत्वपूर्ण घोषणा की गई जिसमें कठूमर एडीजे कोर्ट को स्थाई खोलने की राज्य बजट में घोषणा की गई व कठूमर एवं लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के 4 कस्बो एवं एक हजार 61 गांवों को सतही पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 12 करोड़ रुपए के लागत से डीपीआर बनाई जाएगी एवं बरसों से खराब पड़ा खेडली से नदबई रोड को जल्द से जल्द बनाए जाने की घोषणा की गई है! कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया! एवं कठूमर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और बजट को अच्छा बताते हुए कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा का आभार व्यक्त किया व लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला !