नगला जादू के आम रास्ते काे प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठुमर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा के नेतृत्व में राजस्व टीम व भारी पुलिस की माैजूदगी मे ग्राम नंगला जादू में सरकारी आमरास्ते से शुक्रवार काे अतिक्रमण को हटाया गया। सूचना पर खेडली थानाधिकारी सज्जन सिह मय जाब्ता और लक्ष्मणगढ,बडाैदामेव पुलिस पहुची,
प्राप्तजानकारी के अनुसार कठूमर उपखंड अधिकारी अनिल सिघल के निर्देश पर तहसीलदार गिरधर सिह मीणा के नेतृत्व मे ग्राम नगला जादू के आमरास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दाैरान एकाध अतिक्रमणियाे द्वारा विवाद पैदा किया गया। लेकिन अधिकारी तहसीलदार ने अपनी सुझबुझ से समझा बुझा कर माैके से अतिक्रमण हटवा दिया।अतिक्रमण मे आ रहे मकानाे के कच्चे व पक्के चबूतराे काे जेसीबी की सहायता से
हटवाया गया। उल्लेखनीय है। की नगला जादू का आमरास्ता अगराया की ओर जाता है। जहाॅ सरकारी स्कूल के रास्ते मे भी भारी कीचड व अतिक्रमण से अवरूद्व हाे रहा था। अतिक्रमण की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार काे तहसीलदार गिरधर मीणा के नेतृत्व मे राजस्व टीम व खेडली थाने के थानाधिकारी सज्जन सिह मय जाब्ता व लक्ष्मणगढ व बडाैदामेब पुलिस माैके पर पहुची और अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शुरू की। करीब पाॅच घंटे चली अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही। इस माैके पर कानूनगाे चन्द्रप्रकाश शर्मा,कानूनगाे बलराम सिह,हल्का पटवारी विक्रम सिह आदि माैजूद थे
- रिपोर्ट:- जीतेन्द्र जैन