जटियाना में आयोजित हुआ प्रशासन गांवों के संग अभियान, ग्रामीणों ने उठाया भरपूर फायदा
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार 9 नवंबर 2021 को ग्राम पंचायत जटी याना के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में कैंप लगाया गया। केंप में ग्रामीणों के काफी दिनों से अटके हुए काम हुए। केंप में आए दाउद खान को शौचालय की स्वीकृति मिली तो वहीं अमरजीत ने बीपीएल कार्ड का फायदा उठाया।जटियाना ग्राम में प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में कैंप प्रभारी रहे कोटकासिम उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा मौजूद रहे। वहीं उनके साथ कोटकासिम प. स.की नवनिर्वाचित प्रधान विनोद कुमारी सांगवान भी मौजूद रही।
आम नागरिकों के हल हुए अटके काम
आम नागरिकों को सुविधा देने के उद्देश्य के तहत गांव के दीन मोहम्मद का लगभग 2 वर्ष पूर्व काटा गया कृषि कनेक्शन बहाल किया गया। इसके साथ ही दीन मोहम्मद पुत्र नबी खान ग्राम किरवारी ने भी अपना विद्युत कनेक्शन काटे जाने के विरुद्ध विद्युत विभाग के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज कराया हुआ था। इसके अलावा एक किसान की पीड़ा अपने खेतों की सिंचाई न कर पाना मिली जिसका सीधा असर उसकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा था। उसकी चिंता बढ़ती जा रही थी। शिविर के अंतर्गत प्रशासन ने उनके हल करवा कर उनकी इस पीड़ा को भी कम किया। प्रशासन की इस पहल पर दीन मोहम्मद ने प्रसन्नता व्यक्त की ओर उन्होंने शिविर में प्रशासन द्वारा आमजन के लिए उठाए गए इस अच्छे कदम की तारीफ करते हुए आभार जताया तथा विद्युत विभाग के विरुद्ध दायर दोनों मामलों को न्यायालय से वापस लेने पर सहमति जताते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान की सराहना की तथा राज्य सरकार को जन कल्याणकारी सरकार बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया।