सीईओ जयप्रकाश नारायण ने झुंझुनू को हरियाला बनाने के लिए किया वृक्षारोपण
झुंझनूं (राजस्थान/ अरुण मुण्ड) जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा इन दिनों हरियालो झुंझुनूं के तहत मनरेगा योजना से करवाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मंगलवार को पिलानी पंचायत समिति में करवाये जा रहे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया।सीईओ नारायण द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत देवरोड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में लगाए जाने वाले पौधारोपण का निरीक्षण किया। साथ ही उनके द्वारा ग्राम पंचायत डुलानिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल ग्राउंड में सरपंच द्वारा गोद लिए नई साइट पर करवाए जाने वाले पौधारोपण का निरीक्षण किया। उस साइट पर सरपंच द्वारा 200 पौधे लगवाए जा रहे हैं जिनकी देखभाल का जिम्मा खुद सरपंच उठा रहे हैं। इसके बाद सीईओ ने ग्राम पंचायत हमीनपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा इस हरियालो झुंझुनू पहल को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बनगोठडी़ में बनदे जोहड़ धार्मिक स्थल पर पंच फल के तहत मनरेगा योजना के अंतर्गत तकरीबन तेरह सौ पौधे लगाए गए थे जिनमें से नौ सौ पौधे जीवित है का निरीक्षण किया गया। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं मंदिर के पुजारी की हौसला अफजाई की तथा इसी साइट पर सरपंच द्वारा 500 पौधे अपने स्तर पर लगाए जाने की प्रशंसा की तथा बाकी सभी सरपंच साहिबान से अपील की वह भी इसी प्रकार साइड गोद लेकर पौधारोपण करें तथा इस हरियालो झुंझुनू अभियान को सफल बनाएं। उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पिछले दिनों हरियालो झुंझुनूं नाम से एक मुहिम चलाई थी जिसमें ग्राम पंचायतों के सरपंचों से विभिन्न चारदीवारी युक्त परिसरों को गोद लेकर वृक्षारोपण कार्य करवाए जाने की अपील की थी।इस अपील का अब परिणाम दिखने लगा है लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा एक या एक से अधिक चारदीवारी युक्त कैंपस को गोद लेकर उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण करवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत इस प्रकार वृक्षारोपण करवाए जाने से ग्रामीण आमजन को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही पर्यावरण सुधार एवं योजना अंतर्गत खर्च की जाने वाली सरकारी राशि का सदुपयोग हो सकेगा।सीईओ ने बताया कि सरपंच साहिबान द्वारा जो उत्साह दिखाया जा रहा है इससे जल्द ही संपूर्ण जिले में सभी चारदीवारी युक्त कैंपस को वृक्षारोपण करवा कर हरियालो झुंझुनू अभियान को सफल बनाया जा सकेगा