यज्ञ नारायण शतचंडी महायज्ञ की भस्मि माँ गंगा में की विसर्जन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल)हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर भीलवाड़ा में चल रहे 51 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान जिसकी पूर्णाहुति दिनांक 15/7/2021 को हुई थी , आज दिनांक 20/7/2021 , आषाढ़ शुक्ल पक्ष देवशयनी एकादशी पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा यज्ञ नारायण भस्मि को माँ गंगा हरिद्वार मे विसर्जित किया गया। सम्पूर्ण अनुष्ठान में स्वामी जी सहित सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने विश्व व्यापी संकट से निवारण एवं भारतवर्ष में बनी कोरोना वैक्सीन की सफलता की प्रार्थना की ।
सुख चाहो तो सेवा करो सुख चाहो तो सिमरन करो के मूल मंत्र पर सभी को प्रेरित करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने जानकारी दी कि यज्ञ नारायण भस्मि कलश का श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया ।उन्होंने बताया कि मानव कल्याण ही नहीं अपितु जीव मात्र के कल्याण के लिए हरिशेवा उदासीन आश्रम सदैव ही तत्पर रहा है एवं भविष्य में भी इसी तरह के प्रकल्प करता रहेगा । स्वामी जी ने जल्द ही इस विश्व व्यापी आपदा से सभी को निवृत्त करने की आशा जताई व सभी सनातन धर्म प्रेमियों को सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की सेवा सिमरन करने की माँ गंगा पर प्रार्थना की और सर्वे भवंतु सुखिन: की कामना की ।
इस अवसर पर आश्रम के ब्रह्मचारी सिद्धार्थ, कुणाल, इंद्रदेव और सारथि श्याम जाट साथ में रहे ,स्वामी जी की हरिद्वार यात्रा में विभिन्न आश्रमों धर्म स्थलो पर संतों महापुरूषो का सान्निध्य प्राप्त हुआ।