केमिकल फैक्ट्री वायु प्रदूषण जल प्रदूषण होने के कारण फसलों में नुकसान को लेकर सौपा ज्ञापन
बहरोड़/अलवर/योगेश शर्मा
बहरोड सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र की केमिकल फैक्ट्री वायु प्रदूषण जल प्रदूषण होने के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है जिससे परेशान होकर दर्जनों ग्रामीणों ने बहरोड उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा को ज्ञापन दिया और फैक्ट्रियों पर रोक लगाने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री के प्रदूषण से केमिकल रिसाव होने से फसल को काफी नुकसान हो रहा है फसल ग्रोथ नहीं कर रही फैक्ट्रियां गंदा पानी आसपास के क्षेत्र में छोड़ने की वजह से फसल खराब हो रही है इस दौरान शेरपुर सरपंच अभय सिंह यादव जैनपुर जैनपुर दुर्गा प्रसाद संदीप कुमार कैलाश चंद महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे