राजस्थान पटवार संघ उपशाखा बहरोड़ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
बहरोड़/अलवर/योगेश शर्मा
बहरोड़। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा बहरोड़ ने मंगलवार को बहरोड़ एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पटवारी एक अल्पभोगी कर्मचारी है और राजस्थान पटवार संघ वेतन सुधार हेतु वर्षो से अपनी बात हेतु विभिन्न स्तरों पर विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहूॅचाता रहा है। सरकार एवं राजस्थान पटवार संघ के मध्य अनेक बार इस सम्बन्ध समझौते भी हुए हैं। लेकिन आज दिनांक तक वेतन सुधार के सम्बन्ध में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। अतः दिनांक 09 जनवरी 2021 की महासमिति में सभी जिला कार्यकारीणी एवं प्रदेश कार्यकारीणी के समस्त सदस्यों द्वारा विचार-विमर्स करके निर्णय लिया गया है कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा अपनी मांगों के सम्बन्ध में चल रहे कार्यक्रम पटवारी हक यात्रा के तहत आगामी चरण में 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडल का कार्य बहिस्कार किया जायेगा। यदि राज्य सरकार राजस्थान पटवार संघ के साथ हुए समझौतों को लागू करते हुए वेतनमान आदि समस्याओं को निस्तारण नहीं करती है तो राजस्थान पटवार संघ 30 जनवरी को आपात बैठक कर आंदोलन को और अधिक उग्र करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।