युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती महुआ उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में लोगों उन्हें पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ लेकर मनाई उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित महात्मा गाँधी कॉलेज, महवा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में निदेशक प्रहलाद शर्मा, प्राचार्य मनोज कुमार सैनी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रहलाद शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। प्राचार्य महोदय ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बी.एम. शर्मा, दिनेश चंद सैनी एवं धर्मेंद्र कुमार शर्मा, दीपक तिवारी, अनिल चौधरी, सरनाम सिंह, अरविन्द चौधरी, मुकेश पटेल, डॉ. डी.के. सिन्हा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें
इसी प्रकार स्थानीय यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द की 157 वीं जयति का राष्ट्रीय गुया दिवस के रूप में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सल टीटी कॉलेज के प्राचार्य डो. हंसराम गुर्जर में स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ऑ. हंसराम गुर्जर ने उपस्थित संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामीजी के जीवन से प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य स्वाध्याय. एवं कर्म की प्रेरणा मिलती है उन्होंने स्वामीजी के जीवन के विविध प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को प्रेरित किया।
इसके उपरांत यूनिवर्सल पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रकाश दीप तिवारी ने युवा दिवरा की महत्ता बताते हुए कहा कि स्वामी जी के अनुसार एक ऊर्जावान युवा सैकडो की भीड से भी अधिक क्षमता रखता है। अतः हमें ऊर्जावान रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उठो, जागो और तब तक गत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए' वर्तमान को युवा को इस मंत्र से प्रेरणा लेनेइसके उपरांत यूनिवाल पीजी कौलेज के प्राचार्य डॉ. प्रकाश दीप तिवारी ने युवा दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि स्वामी जी के अनुसार एक ऊर्मायान युवा सैकड़ों की भीड़ से भी अधिक क्षमता रखता है। अतः हमें कजावान रहकर अपने साथ की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए उठारे जागो और तम तक मास रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए पर्तमान के गुवा को इस मंत्र से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। स्वामीजी का व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणा पुंग है। यूनियर्ल पोलिटेविनक कॉलेज के प्राचार्य झवि देवेन्द्र सिंह में उपस्थित सभी संकाय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करती हुए युवा दिवस के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में कोडिनेटर राजेश सिंह तथा संकाय सदस्य डॉ. अनुराधा शर्मा, अभय सिंह तेवर, डॉ. अश्विनी कुमार, जयपाल सिंह, मजरंग मीणा, धर्मवीर सिंह दिलीप सिंह, तरुण समां, भावन्दी संकर शर्मा, बबली शुक्ला कैलाश जागिड, अनुसाम शर्मा, मुकेश शम्मा हुकम सिंह सुरेश गन्द शर्मा, विपुल जोशी, गोविन्द सैनी, मनीष समा, दुर्गा शर्मा, ममता आदि सभी संकाय सदस्य उपस्थित है।