मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भीलवाड़ा सहित प्रदेश के समस्त जिला कलक्टर के साथ की बैठक
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को संभागीय आयुक्त व प्रदेश के समस्त जिला कलक्टर के साथ वीसी के माध्यम से सरकारी फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने हेतु बैठक ली। उन्होंने गोपालन, जनजाति क्षेत्रीय विकास अनुभाग, नगरीय विकास विभाग, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग तथा आर्ट एवं कल्चर विभाग के विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की । जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कक्ष से भीलवाडा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते भी वीसी से जुड़े।
नकाते ने मुख्य सचिव को वीसी के एजेंडा बिंदुओ पर भीलवाड़ा जिले की स्थिति से अवगत कराया। गोपालन के तहत 5 हजार डेयरी बूथ खोलने की योजना के तहत डेयरी बूथो का आवटंन, टीएडी के अन्तर्गत वनाधिकार दावो का निस्तारण, वनाधिकार संबधित सूचना का एमआईएस पोर्टल पर इन्द्राज, जारी वनाधिकार पत्रों का राजस्व अभिलेख में अंकन निरस्त किये गये दावो के पेटे केएमएल फाईल बनाने का कार्य, एससीए से टीडी योजना के तहत वर्ष 2021-22 हेतु ग्रामों का चयन तथा वन धन केन्द्रो के पेटे व्यावसायिक योजना तैयार करना, बैक खाते खोले जाना एवं डेटा एट्री कार्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
आर्य द्वारा जिला कलक्टर को नगरीय विकास विभाग के अन्तर्गत शुरू होने वाले ’प्रशासन शहरो के संग अभियान' से पूर्व निकायो के शहरी सीमा में स्थित राजकीय भूमि चारागाह आदि का हस्तान्तरण संबधित निकाय को किया जाने एवं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग द्वारा आरटीआई पोर्टल पर विभागों को रजिस्टर करने हेतु प्रमाण पत्र भिजवाये जाने को निर्देशित किया गया। वीसी के माध्यम से प्रदेश के कलाकारों के एक व्यापक एवं प्रामाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार किए जाने हेतु समस्त जिला कलक्टर को निर्देशित किया गया। इस दौरान उपवन संरक्षक डीपी जगावत, भीलवाड़ा मिल्क यूनियन के एमडी विपिन शर्मा ए.के. गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।